नगालैंड के मुख्यमंत्री बने टीआर जेलियांग, मोदी ने दी बधाई

नगालैंड के मुख्यमंत्री बने टीआर जेलियांग, मोदी ने दी बधाई

नगालैंड के मुख्यमंत्री बने टीआर जेलियांग, मोदी ने दी बधाईकोहिमा : नगालैंड के मुख्यमंत्री पद की आज शपथ लेने वाले टीआर जेलियांग करीब चार दशक से राज्य की राजनीति में सक्रिय हैं और इस दौरान वह विभिन्न सरकारों में मंत्री रहे हैं। निर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नेफ्यू रियो के इस्तीफे के बाद नगालैंड के मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले टी आर जेलियांग को बधाई दी।

जेलियांग वर्ष 1976 में कोहिमा कालेज में पढ़ते हुए अपने गृह जिले पेरेन में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे। वह 1982 और 1987 में विधानसभा चुनाव हार गये थे लेकिन इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा तथा चुनावों में लगातार जीत दर्ज करते रहे।

पेरेने जिले के महापुरंवा गांव में जन्मे 62 वर्षीय जेलियांग ने असम के डिब्रूगढ़ के डान बोस्को स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की।

युवा होने पर वह कई सामाजिक कार्यों में शामिल हुए और 1975-79 के बीच जेलैनगरोंग छात्र संघ के अध्यक्ष, जेलैनगरोंग कार्य समिति तथा युवा संगठन के महासचिव रहे। वह पेरेन कालेज के सहसंस्थापक भी रहे।

वह वर्ष 1982 में तेनिंग सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पहली बार राज्य विधानसभा चुनावों में उतरे जबकि इसी सीट से 1987 का चुनाव नगा नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी की टिकट पर लड़ा लेकिन दोनों बार हार का सामना करना पड़ा।

हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और तेनिंग से नगा पीपुल्स काउंसिल की टिकट पर 1989 में सफलता प्राप्त की। उस समय उन्हें सूचना एवं जनसपंर्क, पर्यटन तथा संसदीय मामले जैसे विभाग सौंपे गये।

इसके बाद जेलियांग कांग्रेस में शामिल हो गये और 1993 में चुनाव जीतने के बाद राहत एवं पुनर्वास मंत्री बने। वर्ष 1998 और 2003 में राज्य विधानसभा चुनावों में वह कांग्रेस की टिकट पर लड़े और सीट बरकरार रखी। वर्ष 1998 में उन्हें वन, पर्यावरण एवं वन्यजीवन विभाग की जिम्मेदारी मिली लेकिन चुनावों के बाद इस्तीफा देकर वह नगा पीपुल्स फ्रंट में शामिल हुए।

वर्ष 2004 में वह राज्यसभा के लिए चुने गये लेकिन वर्ष 2008 में आकर एनपीएफ के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा। जेलियांग पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में इसी सीट से फिर से चुनकर आए और उन्हें योजना एवं समन्वय, तथा खनन एवं भूविज्ञान विभागों की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई।

निर्वाचित पीएम नरेंद्र मोदी ने नगालैंड के नए सीएम को दी बधाई

निर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नेफ्यू रियो के इस्तीफे के बाद नगालैंड के मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले टी आर जेलियांग को बधाई दी। रियो लोकसभा के लिए चुने गए हैं। उन्होंने ट्वीट किया, नगालैंड के मुख्यमंत्री का पद संभालने पर टी आर जेलियांग को बधाई। नगालैंड की विकास यात्रा के लिए मेरी शुभकामनाएं और समर्थन। जेलियांग की पार्टी नगा पीपुल्स फ्रंट भाजपा नीत राजग का हिस्सा है।

एनडीएफ नीत डेमोक्रेटिक अलायंस ऑफ नगालैंड (डीएएन-3) सरकार का मार्च 2013 में गठन हुआ था। हाल में लोकसभा चुनावों में जीत के बाद 11 साल से ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले रियो ने कल पद छोड़ दिया था।

(एजेंसी)

First Published: Saturday, May 24, 2014, 13:38

comments powered by Disqus