Last Updated: Wednesday, November 20, 2013, 09:16
वाशिंगटन : एक अध्ययन के मुताबिक इस साल लगभग 1.61 अरब लोगों के सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल करने का अनुमान है। शोध संस्थान ई-मार्केटर के मुताबिक दुनिया के हर पांचवे व्यक्ति ने इस साल महीने में कम से कम एक बार इसका इस्तेमाल किया।
अध्ययन के मुताबिक इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और वर्ष 2017 तक ये संख्या 2.33 अरब तक पहुंचने की संभावना है। ई-मार्केटर के मुताबिक सोशल नेटवर्किंग साइटों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाले देशों में नीदरलैंड (63.5 प्रतिशत), दूसरे स्थान पर नॉर्वे (63.3 प्रतिशत) इसके बाद स्वीडन (56.4 प्रतिशत), दक्षिण कोरिया (54.4 प्रतिशत), डेनमार्क (53.3 प्रतिशत), अमेरिका (51.7 प्रतिशत) और फिनलैंड (51.3 प्रतिशत) शामिल हैं।
शोध संस्थान, सरकारी एजेंसियों, मीडिया संस्थान और कंपनी रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा (51.2 प्रतिशत) और ब्रिटेन (50.2 प्रतिशत) में भी लोग बहुतायत में सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल कर रहे हैं। सर्वेक्षण में बताया गया कि 1.61 अरब का ये आंकड़ा विश्व की अनुमानित जनसंख्या का 22 प्रतिशत है।
ई-मार्केटर के मुताबिक रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि भारत में 37.4 प्रतिशत प्रयोगकर्ताओं के साथ इस साल जबर्दस्त वृद्धि देखी गई हालांकि इसकी जनसंख्या का केवल 7.7 प्रतिशत लोग ही सोशल नेटवर्किंग साइटों का इस्तेमाल कर पाते हैं। 28.7 प्रतिशत प्रयोगकर्ताओं के साथ इंडोनेशिया का स्थान भी बढ़ा है और मेक्सिको में 21.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 20, 2013, 09:16