Last Updated: Saturday, May 24, 2014, 13:48
इस्लामाबाद : पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आज हुए दो बम धमाकों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि पहला बम धमाका शहर के पॉश सुपर मार्केट में एक मेडिकल स्टोर के निकट हुआ।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बम को प्लास्टिक के एक थले में छुपाकर रखा गया था और जब एक सुरक्षाकर्मी ने जांच के लिए उसे पैर मारा तो उसमें विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। इसके कुछ ही देर बाद इस्लामाबाद के कराची कंपनी इलाके में दूसरा विस्फोट हुआ।
इस बम को एक अन्य बाजार के बाहर खड़े एक वाहन में छुपाकर रखा गया था। विस्फोट के कारण वाहन क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन इसमें कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों बम छोटे थे और इनमें दो से तीन किलोग्राम विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया गया था।
इन विस्फोटों की किसी ने तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन अधिकारियों ने देशभर में इस प्रकार के हमलों के लिए पाकिस्तानी तालिबान को दोषी ठहराया है। ये विस्फोट ऐसे समय हुए हैं जब एक ही दिन पहले गृह मंत्री निसार अली खान ने कहा था कि बड़ों शहरों की सुरक्षा के लिए एक नई सुरक्षा नीति तैयार की गई है और हमलों को रोकने के लिए सेना भी इन इलाकों में गश्त करेगी।
पाकिस्तानी सेना ने हाल में उत्तर वजीरिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई हमला किया था जिसमें कम से कम 75 लोग मारे गए थे। इससे पहले राजधानी में अप्रैल में एक फल एवं सब्जी बाजार में विस्फोट हुआ था जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी और कम से कम 100 लोग घायल हुए थे।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 24, 2014, 13:48