Last Updated: Sunday, May 11, 2014, 16:45
दुबई : दुबई में एशियाई श्रमिकों को ले जा रही एक बस एक ट्रक से टकरा गई जिससे 10 भारतीय समेत 15 एशियाई श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह हादसा कल हुआ जब बस खड़े ट्रक से टकरा गई । इस हादसे में घटनास्थल पर ही 13 लोगों की मौत हो गई। दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा।
तीस सीटों वाली इस बस से 27 श्रमिक जबल अली में अपने कार्यस्थल पर जा रहे थे जब उसने व्यस्त सड़क एमिरेटेस रोड पर ट्रक के पिछले हिस्से को टक्कर मारी। भारत के वाणिज्य महादूत ने बताया कि हादसे में मारे गये सभी दस भारतीय बिहार के थे। कुछ घायल भारतीय और बांग्लादेशी श्रमिकों को इलाज के लिए राशिद और अल-बराहा अस्पताल ले जाया गया है।
दुबई पुलिस के बचाव उपनिदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल अहमद अतीक बुरबाह ने बताया कि इस हादसे में बस इस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कि पीड़ितों को बाहर निकालने के लिए उसे काटना पड़ा। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार बुरबाह ने कहा, यह निश्चित रूप से इस साल का अब तक का सबसे बड़ा हादसा है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 11, 2014, 16:45