Last Updated: Sunday, February 23, 2014, 20:50
पेशावर : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के कोहट शहर में एक बम विस्फोट में आज कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। यह विस्फोट पुलिस लाइंस के पास पेशावर चौक इलाके में हुआ। खबर पख्तूनख्वा पुलिस महानिरीक्षक नासिर खान दुर्रानी ने कहा कि एक यात्री वाहन के पास यह विस्फोट हुआ।
दुर्रानी ने कहा कि शुरूआती खबरों के मुताबिक विस्फोट में पांच किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया जिन्हें सड़क किनारे एक लकड़ी के डिब्बे में रखा गया था। यह विस्फोट उस वक्त किया गया, जब एक वाहन पेशावर चौक के पास पहुंचा।
पाकिस्तान एयर फोर्स के लड़ाकू विमानों द्वारा खबर के कबायली इलाके में आतंकवादियों के ठिकानों पर की गई बमबारी में कम से कम 20 संदिग्ध आतंकवादियों के मारे जाने के कुछ घंटों बाद यह हमला किया गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 23, 2014, 20:50