Last Updated: Wednesday, April 9, 2014, 11:25
इस्लामाबाद : पाकिस्तान की राजधानी के बाहरी इलाके में एक व्यस्त बाजार में बुधवार को हुए शक्तिशाली बम विस्फोट से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य लोग घायल हो गए।
यह विस्फोट इस्लामाबाद और रावलपिंडी की सीमा पर स्थित फलों के एक बाजार में आज सुबह हुआ। प्रारंभिक रिपोटरें के अनुसार फलों के एक डिब्बे में बम रखा गया था और जब बाजार में काफी भीड़ थी तब इसमें विस्फोट हुआ।
पुलिस ने बताया कि घायलों को पीआईएमएस अस्पताल ले जाया गया है। अभी तक किसी ने भी विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। उल्लेखनीय है कि इससे एक ही माह पहले इस्लामाबाद में अदालत परिसर में आतंकवादी हमला हुआ था। पीएमएल-एन सरकार और प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान देश में पिछले एक दशक से जारी हिंसा का चक्र समाप्त करने के लिए वार्ता कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 9, 2014, 11:25