Last Updated: Friday, May 30, 2014, 11:29
वाशिंगटन : अमेरिका के एक कद्दावर सीनेटर ने भारत-अमेरिका संबंधों को ‘नई उर्जा’ देने के लिए मोदी सरकार और ओबामा प्रशासन के लिए ‘100 दिनों की कार्य योजना’ पेश की है।
डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर एवं सीनेट इंडिया कॉकस के सह अध्यक्ष मार्क वार्नर ने मोदी सरकार को रक्षा व्यापार बेहतर करने, भारत में सामुदायिक कॉलेजों के निर्माण, कुछ क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर लगी रोक हटाने और एक नई इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली घोषित करने की सलाह दी।
मोदी सरकार के पहले 100 दिनों को लेकर वारेन ने ओबामा प्रशासन को रक्षा व्यापार के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को नामित करने, पर्यटक वीजा नीति की समीक्षा करने और उच्च कौशल वाले लोगों के लिए वीजा पहुंच बेहतर करने की सलाह दी। मोदी सरकार के पहले 100 दिनों को लेकर दूसरी कार्य योजनाओं के तहत उन्होंने मोदी सरकार और ओबामा प्रशासन को एक संयुक्त ऊर्जा परियोजना की घोषणा करने, भारत-अमेरिका सामरिक वार्ता बैठक आयोजित करने, अफगानिस्तान के मुद्दे पर द्विपक्षीय वार्ता, द्विपक्षीय निवेश संधि (बीआईटी) की दिशा में बातचीत दोबारा शुरू करने, रक्षा नीति समूह दोबारा शुरू करने और बुनियादी क्षेत्र में निवेश के लिए एक सार्वजनिक-निजी कार्य समूह स्थापित करने की सलाह दी।
वार्नर ने चार पन्नों की कार्य योजनाओं को लेकर कहा कि मेरा मानना है कि हमारे पास भारत की नई सरकार के शुरुआती दिनों में अमेरिका-भारत के रिश्तों में नई ऊर्जा भरने और दोनों देशों के फायदे के लिए सहयोग करने का एक अवसर है। कई वर्षों से अमेरिकी सीनेट के इंडिया कॉकस के सह अध्यक्ष पद पर बरकरार वार्नर शिक्षा, कौशल विकास, बुनियादी क्षेत्र एवं ऊर्जा क्षेत्र समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान देने के लिए दोनों देशों के सरकारी अधिकारियों एवं उद्योगपतियों के साथ काम करते आए हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 30, 2014, 11:29