Last Updated: Tuesday, October 15, 2013, 13:31
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी के एक काफिले पर हथगोला फेंककर किए गए हमले में आज पांच सुरक्षाकर्मियों समेत कम से कम 11 लोग घायल हो गए। ब्लूचिस्तान कांस्टेबुलरी का एक वाहन क्वेटा में मासटुंग रोड पर जा रहा था जब अज्ञात मोटरसाइकिल हमलावरों ने उसपर एक हथगोला फेंका।
हमले में कांस्टेबुलरी के पांच सुरक्षाकर्मी, तीन बच्चे और तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सैन्य अस्पताल और सिविल अस्पताल ले जाया गया। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी। इलाके में तलाशी की गयी और घटना की जांच जारी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 15, 2013, 13:31