Last Updated: Saturday, January 25, 2014, 20:37
बीजिंग : हिंसा से जूझ रहे चीन के शीन्जियांग प्रांत में चीनी और किर्गिज सुरक्षा बलों के साथ हुए अलग-अलग मुठभेड़ों में 23 उग्रवादी मारे गए हैं। चीन का यह प्रांत पाक अधिकृत कश्मीर की सीमा से लगा हुआ है और वहां दो दिन से हिंसा हो रही है।
सरकारी मीडिया की खबर के अनुसार, चीन की सीमा के पास किर्गिज सैनिकों ने 11 उग्रवादियों को मार गिराया। माना जा रहा है कि वे पश्चिमोत्तर शिन्जियांग प्रांत के थे।
अधिकारियों ने बताया कि शिन्जियांग उयगुर ऑटोनोमस रीजन में हुई एक अन्य घटना में पुलिस ने छह उग्रवादियों को गोली मार दी जबकि छह अन्य उन्हीं द्वारा किए गए विस्फोट में मारे गए। किर्गिजस्तान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की सीमा से सटे उयगुर मुस्लिम बहुल इलाका शिन्जियांग उग्रवादी हिंसा से प्रभावित है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 25, 2014, 20:37