चीन में आतंकवादी मामलों में 12 को मौत की सजा

चीन में आतंकवादी मामलों में 12 को मौत की सजा

बीजिंग: चीन की त्वरित अदालतों ने आतंकवाद से जुड़े मामलों में 81 लोगों को सजा सुनाई है। इनमें 12 लोगों की मौत की सजा भी शामिल हैं। शिनचियांग प्रांत में आतंकवाद से संबंधित मामलों में 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

नौ आतंकवादियों को मौत की सजा सुनाई गई है, जबकि तीन और आतंकियों को मौत की सजा सुनाई गई है हालांकि दो साल तक उनकी सजा पर अमल नहीं होना है।

चीन के शिनचियांग और अन्य हिस्से में ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट द्वारा हिंसक घटनाओं के सिलिसिले में पकड़े गए लोगों को सजा सुनायी गयी। चीन की सरकारी मीडिया ने खबर दी है कि चीन में विभिन्न अदालतों ने आतंक संबंधी आरोपों पर 81 लोगों को सजा सुनायी है।

शिनचियांग और चीन के अन्य हिस्से में हमले के लिए चीन अल कायदा से जुड़े संगठन ईटीआईएम को जिम्मेदार ठहराता है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकी समूह की सूची में रखा गया ईटीआईएम शिनचियांग की आजादी के लिए संघर्ष कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 5, 2014, 23:08

comments powered by Disqus