Last Updated: Monday, January 20, 2014, 20:48
कराची : पाकिस्तान के कराची शहर में 12 साल के एक हिंदू घरेलू सहायक (नौकर) ने स्वयं को अपने नियोक्ता से बचाने के लिए छठी मंजिल से छलांग लगा दी। पुलिस ने बताया कि घरेलू सहायक हरीश कुमार पर कथित तौर पर धनराशि चुराने का आरोप लगाने वाले डा. मिन्हाल और उसकी पत्नी कल उससे पूछताछ कर रहे थे। इसी दौरान हरीश ने उनसे स्वयं को बचाने के लिए छठी मंजिल से छलांग लगा दी।
पुलिस अधिकारी इमरान शौकत ने कहा, मिन्हाल पुलिस हिरासत में है लेकिन उसका दावा है कि लड़का फिसलकर पहली मंजिल से गिर गया। मिन्हाल अंदरूनी सिंध के मिरपुरखास से हरीश को बहुम कम वेतन पर घर में काम करने के लिए लेकर आया था। लड़का का जिन्नाह अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसका कहना है कि उसने राशि नहीं चुरायी।
मिरपुरखास के रहने वाले लड़के के एक मित्र सावल ने कहा, वह हमेशा ही उसे मारते पीटते थे क्योंकि शहर में उसका कोई भी रिश्तेदार नहीं था। मानवाधिकार अधिवक्ता जिया अवान मामले में हरीश की पैरवी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मिन्हाल ने लड़के को अपने घर पर कैद करके रखकर अपराध किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 20, 2014, 20:48