Last Updated: Thursday, April 10, 2014, 18:20

पर्थ: मलेशिया एअरलाइन्स के गुम हो गए विमान एमएच 370 की तालश में गुरुवार को 14 विमान और 13 पोत सहायता करेंगे। बुधवार को ओसियन शील्ड ने `उत्साह वर्धक सुराग` पाया था। यह जानकारी आस्ट्रेलियाई ज्वाइंट एजेंसी कोआर्डिनेशन सेंटर (जेएसीसी) ने गुरुवार को अपने ताजा अपडेट में दी। आस्ट्रेलियाई समुद्री सुरक्षा प्राधिकरण ने पर्थ के उत्तर पश्चिम में 2280 किलोमीटर की दूरी पर करीब 57,923 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र तलाशी के लिए निर्धारित किया है।
गुरुवार को भी पानी के भीतर तलाशी जारी रहेगी। ओसियन शील्ड निर्धारित तलाशी क्षेत्र के उत्तरी छोर पर और चीनी पोत हैक्सुन 01 और एचएमएस को दक्षिणी छोर पर तलाशी लेंगे। जेएसीसी ने कहा है कि विमान एवं पोतों ने बुधवार को तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में चीजें पाए जाने की जानकारी दी थी, लेकिन बहुत कम संख्या में हासिल की जा सकी।
जेएसीसी के मुताबिक, तलाशी क्षेत्र में मौसम सही है लेकिन `दक्षिण पूर्व दिशा की हल्की हवा चल सकती है और कहीं-कहीं बौछारें पड़ने की संभावना है।` जेएसीसी ने इस बात की भी पुष्टि की है कि आस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो विमान के जलसमाधि लेने वाली जगह तय करने में जुटा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 10, 2014, 18:20