Last Updated: Wednesday, May 7, 2014, 08:51
मिरानशाह : अफगानिस्तान की सीमा के नजदीक पाकिस्तानी कबायली इलाके में विरोधी गुटों के बीच गोलीबारी में कम से कम 12 आतंकी मारे गए जबकि अलग-अलग हमले में दो अन्य आतंकवादी मारे गए।
एक सुरक्षा अधिकारी ने एएफपी को बताया कि तहरीक ए तालिबान के समर्थकों और दिवंगत टीटीपी नेता हकीमुल्ला महसूद के समर्थकों के बीच उत्तर वजीरिस्तान के शहवाल इलाके में संघर्ष हुआ। अधिकारी ने कहा कि चार अन्य आतंकवादी गोलीबारी में जख्मी हो गए जो अब भी जारी है। स्थानीय खुफिया अधिकारियों और आतंकवादी सूत्रों ने संघर्ष एवं हताहतों की पुष्टि की। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 08:51