चीन में कोयला खदान विस्फोट में 14 कर्मियों की मौत

चीन में कोयला खदान विस्फोट में 14 कर्मियों की मौत

बीजिंग : दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में आज एक कोयला खदान में गैस विस्फोट होने से 14 श्रमिकों की मौत हो गयी। स्थानीय सरकार ने एक बयान में बताया कि यह हादसा युन्नान प्रांत की होंगतूतियान कोयला खदान में हुआ।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, तब खदान में कुल 56 लोग काम कर रहे थे जिनमें से 42 को सही सलामत बचा लिया गया लेकिन 14 व्यक्ति अंदर फंसे रह गए। सभी 14 शव निकाल लिये गये हैं।

खबर के मुताबिक काउंटी की सरकार ने दावा किया है कि होंगतूतियान निजी खदान है और उसे संचालन का उचित लाइसेंस मिला हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 21, 2014, 20:50

comments powered by Disqus