अफगानिस्तान में 15000 विदेशी सैनिक रह सकते हैं: करजई

अफगानिस्तान में 15000 विदेशी सैनिक रह सकते हैं: करजई

अफगानिस्तान में 15000 विदेशी सैनिक रह सकते हैं: करजई काबुल : अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने अमेरिका के साथ प्रस्तावित सुरक्षा समझौते को अपना समर्थन दिया है जिसमें कहा गया है कि यहां अधिकतम 15,000 विदेशी सैनिक रह सकेंगे।

करजई ने इस समझौते का समर्थन करने के साथ ही यह भी कहा कि इस पर अगले साल अफगानिस्तान में चुनाव होने तक हस्ताक्षर नहीं किया जाएगा। अमेरिका के साथ द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते पर चर्चा के लिए कबीलों के प्रमुख, समुदाय के बड़े-बुजुर्गों और नेताओं की चार दिवसीय बैठक चल रही है।

इस बैठक से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि दोनों पक्ष महीनों की जटिल बातचीत के बाद समझौते के मसौदो पर सहमत हो गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से करजई को भेजे पत्र में इस समझौते की पुष्टि की गई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 22, 2013, 00:18

comments powered by Disqus