पाकिस्तान के अशांत इलाकों में हमलों में 15 लोगों की मौत

पाकिस्तान के अशांत इलाकों में हमलों में 15 लोगों की मौत

पेशावर/इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत इलाकों में तीन अलग-अलग हमलों में 13 पुलिसकर्मियों और एक बच्चे सहित कम से कम 15 लोग मारे गए हैं जबकि एक स्पेनीश साइकिल चालक घायल हो गया। एक स्पेनीश साइकिल चालक को सुरक्षा घेरे में लिए सात पाकिस्तानी कबायली पुलिसकर्मी हमले में मारे गए और जबकि स्पेनीश पर्यटक घायल हो गया। यह घटना उस वक्त हुई जब आतंकवादियों ने दक्षिणपश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में उसे अगवा करने की कोशिश की।

पाकिस्तान के एक न्यूज पेपर की खबर के मुताबिक पुलिसकर्मियों के साथ हुई मुठभेड़ में स्पेनिश नागरिक सहित 10 लोग घायल हो गए। हालांकि, अपहरण के प्रयास को नाकाम कर दिया गया। स्पेनीश पर्यटक पाकिस्तान-ईरान सीमा से क्वेटा आ रहा था तभी आतंकवादियों ने उसे अगवा करने की कोशिश की। गौरतलब है कि अशांत क्षेत्र से यात्रा करने वाले सभी विदेशी नागरिकों को सुरक्षा घेरा प्रदान किया जाता है। बलूचिस्तान के गृह सचिव असद उर रहमान गिलानी ने बताया कि स्पेनीश पर्यटक का एक अस्पताल में उपचार चल रहा है।

वहीं, स्पेनिश दूतावास के प्रवक्ता ने बताया कि साइकिल चालक सुरक्षित है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। किसी भी संगठन ने फिलहाल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। एक अन्य विस्फोट में छह पुलिसकर्मी और एक बच्चे की मौत हो गई। यह हमला खबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक पोलियो टीकाकरण टीम की सुरक्षा के लिए जा रहे एक सुरक्षा वाहन को निशाना बना कर किया गया।

अशांत मास्तुंग जिले में ईरान से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही एक बस को कल निशाना बना कर किए गए विस्फोट में 24 लोग मारे गए थे। इस बीच मास्तुंग के दारीन गढ़ इलाके में सुरक्षा बलों ने एक अभियान शुरू किया है। गृह सचिव ने बताया कि पुलिस, कबायली पुलिस के अलावा सेना के दो हेलीकॉप्टर आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में लगाए गए हैं। तीसरे हमले के तहत अज्ञात बंदूकधारियों ने आज जमियत उलेमा ए इस्लाम (एफ) के एक नेता मौलाना काजी अब्दुल अजीज अतहर को खबर पख्तूनख्वा में निशाना बनाया। पुलिस ने बताया कि हमलावर मौके से भागने में कामयाब रहे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 22, 2014, 21:46

comments powered by Disqus