Last Updated: Monday, April 21, 2014, 12:55
काबुल : अफगानिस्तान में सेना की मदद से अफगान पुलिस की ओर से चलाए गए अभियान में शनिवार से अब तक देश के विभिन्न हिस्सों में 24 आतंकवादी मारे गए।
समाचार एजेंसी सिंहुआ ने आंतरिक मंत्रालय के एक बयान के हवाले से बताया कि पुलिस की टुकड़ियों ने सेना के साथ मिलकर पिछले 24 घंटों में लोगार, कंधार, कुंदुज, फराह और हेलमंड प्रांतों में अभियान चलाए, जिसमें 15 तालिबान आतंकी मारे गए और एक घायल हो गया, जबकि 10 अन्य को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल तालिबान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 21, 2014, 12:55