चीन के झिनजियांग प्रांत में हिंसा में 16 लोगों की मौत

चीन के झिनजियांग प्रांत में हिंसा में 16 लोगों की मौत

बीजिंग : चीन के अशांत झिनजियांग प्रांत में पुलिस और ‘ठगों’ के बीच हुई हिंसक झड़प में दो पुलिसकर्मियों समेत 16 लोग मारे गए। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से सटे इसी क्षेत्र में महीने भर पहले आतंकवादी हमले में 11 लोगों की जान चली गई थी।

स्थानीय मीडिया के अनुसार पीओके से सटे काशगर के समीप शुफू काउंटी में कल रात पुलिस संदिग्धों को ढूंढ रही थी, उसी दौरान कई बदमाशों ने उन पर विस्फोटक फेंके। दोनों पक्षों के बीच संघर्ष छिड़ गया, जिसमें दो पुलिस अधिकारी और 14 बदमाश मारे गए। तियानशान के अनुसार पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और हिंसा की घटनाओं की जांच चल रही है।

झिनजियांग मुस्लिम उग्यूर अल्पसंख्यकों का प्रदेश है और वहां रह रहकर छिटपुट हिंसक घटनाएं होती रहती हैं। उस क्षेत्र से मिलने वाली खबरों का सत्यापन मुश्किल है क्योंकि वहां से आने वाली सूचनाओं पर कड़ा सरकारी नियंत्रण है। सरकार हिंसा के लिए चरमपंथियों को दोषी मानती है जबकि उग्यूर कार्यकर्ता जातीय तनाव और कड़े चीनी नियंत्रण को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 17, 2013, 08:25

comments powered by Disqus