ईरान में 16 विद्रोहियों को दी गई फांसी : रिपोर्ट

ईरान में 16 विद्रोहियों को दी गई फांसी : रिपोर्ट

तेहरान : ईरान में पाकिस्तान के साथ लगती सीमा के निकट झड़प में सेना के 14 जवानों की हत्या के जवाब में अधिकारियों ने एक सशस्त्र समूह के 16 ‘विद्रोहियों’ को शनिवार को फांसी दे दी।

अर्धसरकारी संवाद समिति फार्स ने स्थानीय न्यायिक अधिकारी मोहम्मद मरजीह के हवाले से बताया कि दक्षिणपूर्व ईरान के सारावान के निकट विद्रोहियों के सीमा पर तैनात जवानों पर घात लगाकर हमला करने के बाद 16 लोगों को आज फांसी दी गई।

रिपोर्ट में कुछ और भी जानकारियां दी गई हैं। हालांकि इसमें इन लोगों के खिलाफ मामलों का जिक्र नहीं किया गया। रिपोर्ट में यह बताया गया है कि कैदियों को पहले ही दोषी ठहराया जा चुका था और मौत की सजा सुनाई गई थी तथा घात लगाकर किए हमले के बाद उन्हें फांसी दी गई। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 26, 2013, 20:41

comments powered by Disqus