Last Updated: Monday, February 3, 2014, 08:54
बेरूत : जेहादी समूह इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवांट (आईएसआईएल) की ओर से किए गए दोहरे बम हमलों में कम से कम 16 सीरियाई विद्रोही मारे गए हैं।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि कल हुए हमले में 20 अन्य विद्रोही घायल हो गए। इनमें से कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मानवाधिकार समूह ने कहा कि यह हमला अल-राई शहर में हुआ, जो तुर्की से लगने वाली सीरियाई सीमा से ज्यादा दूर नहीं है। समूह के अनुसार आईएसआईएल के लड़ाकों ने एलेप्पो शहर में इस्लामी विद्रोही ब्रिगेड के एक मुख्यालय में अपने आप को विस्फोट से उड़ा लिया । यह स्थान तुर्की के साथ लगने वाली सीमा के नजदीक है।
मानवाधिकार संगठन ने कहा कि इसी समय बाहर एक कार में बम फटा। विद्रोही इस्लामी ब्रिग्रेड के थे जो जो जेहादी आईएसआईएल से लड़ने के लिए नरमपंथी विद्रोहियों में शामिल हुए थे। संगठन के अनुसार बम विस्फोट उस समय हुए, जब लड़ाके आईएसआईएल से लड़ाई में संघषर्विराम की संभावना पर चर्चा करने के लिए मुख्यालय में एकत्र हुए थे। बम हमलावर ने विद्रोहियों को आईएसआईएल के नाम से समझौते का प्रस्ताव दिया था लेकिन मुख्यालय में उसने विस्फोट कर दिया।
विद्रोहियों और जेहादियों की झड़पों में लगभग 1400 लोग मारे जा चुके हैं। हालांकि मानवाधिकार संगठन का मानना है कि असल संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है क्योंकि दोनों पक्ष अपने नुकसान की बात को गुप्त रख रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 3, 2014, 08:54