Last Updated: Tuesday, April 8, 2014, 09:15
मैक्सिको सिटी : उत्तरी मैक्सिको के तामौलीपास राज्य में सप्ताहांत में हुए सिलसिलेवार संघर्ष में 18 लोग मारे गये हैं। अमेरिका से लगी इस राज्य की सीमाओं पर सालों से मादक पदार्थों को लेकर हिंसा हो रही है। तामौलीपास कॉर्डिनेशन ग्रुप के अनुसार, तामपिको और मडेरो शहरों में अपराधियों के गिरोहों के बीच हुयी मुठभेड़ में 12 व्यक्ति और दो महिलाएं मारीं गयीं। संघर्घ में संघीय और राज्य सुरक्षा बल शामिल थे।
रविवार को सुरक्षा समूह ने एक बयान में बताया कि पहली मुठभेड़ मडेरो राज्य के दक्षिणी छोर पर स्थित स्थान पर हुयी जिसमें दो बंदूकधारियों ने दो पुरूषों और एक महिला की दोपहर में हत्या कर दी। दस मिनट के बाद, पड़ोस में स्थित तामपिको के अधिकारियों को एक व्यक्ति का शव मिला जिसके सिर में गोली लगी हुयी थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 8, 2014, 09:15