पेशावर-क्वेटा में विस्फोट, 19 लोगों की मौत

पेशावर-क्वेटा में विस्फोट, 19 लोगों की मौत

पेशावर-कराची : पाकिस्तान के पेशावर और क्वेटा में शुक्रवार को दो अलग-अलग विस्फोटों में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और तकरीबन 60 अन्य घायल हो गए।

पहला विस्फोट खबर पख्तूनख्वा के पेशावर शहर में हुआ। वहां 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 अन्य घायल हो गए। नगर उपाधीक्षक बनारस खान ने बताया कि यह विस्फोट पुलिस के सचल वैन को लक्ष्य कर के कराया गया था। हमला एक आत्मघाती हमलावर ने किया था।

विस्फोट बाहरी सरबंद इलाके में एक पेट्रोल पंप के पास हुआ।

दूसरा विस्फोट क्वेटा में हुआ जहां फ्रंटियर कोर के गश्ती वाहन को निशाना बनाया गया। इस हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए।

पुलिस का कहना है कि विस्फोटक एक मोटरसाइकल पर लगाया गया था और जब फ्रंटियर कोर का वाहन प्रिंस रोड से गुजरा, उसमें विस्फोट करा दिया गया।

नगर पुलिस प्रमुख मीर जुबैर ने बताया, ‘मृतकों की संख्या बढ़ कर 10 हो गई है जबकि 30 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।’ जुबैर ने बताया कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि नजदीक की इमारतों की खिड़कियों के और नजदीक में खड़े वाहनों के शीशे चकनाचूर हो गए। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 14, 2014, 19:31

comments powered by Disqus