रेकार्ड बनाने के लिए बांग्लादेश में 2.5 लाख लोगों ने गाया राष्ट्रगान

रेकार्ड बनाने के लिए बांग्लादेश में 2.5 लाख लोगों ने गाया राष्ट्रगान

ढाका : बांग्लादेश के 43वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित 2.5 लाख लोगों ने एक साथ मिलकर राष्ट्रगान गाया। इसका लक्ष्य पिछले वर्ष भारतीयों द्वारा बनाए गए विश्व रेकार्ड को तोड़ना था।

बांग्लादेश का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकार्ड में दर्ज कराने के लिए नेशनल परेड स्क्वायर में आयोजित इस समारोह में हसीना, 1971 के मुक्ति संग्राम के स्वतंत्रता सेनानियों और मंत्रिमंडल के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इसी श्रेणी में पिछले वर्ष 6 मई को लखनऊ के एक कार्यक्रम में 1,21,653 लोगों ने एक साथ राष्ट्रगान गाकर विश्व रेकार्ड बनाया था।

गिनीज बुक अधिकारियों की निगरानी में स्कूली छात्रों सहित विभिन्न वर्गों के लोगों ने ‘आमार सोनार बांग्ला, आमी तोमाए भालोबाशी (मेरा सुनहरा बांग्ला, मुझे तुमसे प्रेम है)’ गाया। मशीन से की गई गिनती के अनुसार, 2,54,681 लोगों ने एक साथ मुख्य मैदान में राष्ट्रगान गाया जबकि आयोजकों का कहना है कि इस समारोह में तीन लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया और बड़ी संख्या में लोग मैदान से बाहर थे।

भारत के राष्ट्रगान के रचयिता रवीन्द्र नाथ ठाकुर ने ही ब्रिटिश शासन के दौरान 1905 में बंगाल विभाजन के खिलाफ ‘आमार सोनार बांग्ला, आमी तोमाए भालोबाशी’ लिखा था। इस गीत को पहली बार बांग्लादेश के राष्ट्रगान के रूप में 17 अप्रैल 1971 में देश में कार्यवाहक सरकार के गठन पर गाया गया था। गिनीज बुक अधिकारियों ने बताया कि तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद वह इस आशय की औपचारिक घोषणा करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 26, 2014, 17:53

comments powered by Disqus