Last Updated: Saturday, November 23, 2013, 10:23
बगदाद : इराक में आज सुन्नी बहुल इलाकों को निशाना बनाकर किए गए हमलों में 20 लोग मारे गए। हमलों के बाद देश भर में अल्पसंख्यक सुन्नी समुदाय की कई मस्जिदें बंद कर दी गयीं। सुन्नी समुदाय ने सुरक्षा बलों द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने में असफल रहने की शिकायत की।
इराक में पिछले एक महीने से हिंसा का दौर जारी है। पिछले एक हफ्ते में ही करीब 200 लोग मारे जा चुके हैं। इन घटनाओं को देखते हुए इराक ने आतंकवाद से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद मांगी है। इराक में कुछ ही महीनों बाद पिछले चार सालों में पहले आम चुनाव होने वाले हैं।
अधिकारियों ने पड़ोसी देश सीरिया में चल रहे गृह युद्ध की वजह से दोबारा ताकतवर हुए अलकायदा को लेकर भी चिंता जाहिर की है। इस वजह से जिहादी समूह इराक में अभियानों की अच्छे से तैयारी कर रहे हैं। सुरक्षा और चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि आज बगदाद और इसके आसपास, अशांत दियाला प्रांत और मोसुल शहर के सुन्नी बहुल इलाकों में हमले हुए जिसमें 20 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 23, 2013, 10:23