Last Updated: Tuesday, May 13, 2014, 22:39
इंस्ताबुल : तुर्की के मानीसा प्रांत में मंगलवार को एक कोयला खदान के ढह जाने से कम से कम 20 लोगों के मारे जाने और 400 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है। एक सांसद ने यह जानकारी दी है।
जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी (एकेपी) के सांसद मुजफ्फर युरतास ने एनटीवी से कहा, ‘‘इस घटना में 20 कामगार मारे गए है और 30 घायल हो गए। इन लोगों की मौत दम घुटने और जलने से हुई है।’’ अग्निशमन विभाग के अधिकारी खदान में स्वच्छ हवा भेजने का प्रयास कर रहे हैं ताकि उसमें दबे लोगों को बचाया जा सके।
यह खदान सोमा जिले में है। क्षेत्रीय गवर्नर का कहना है कि इलेक्ट्रिक फाल्ट के बाद हुए धमाके के कारण खदान ढह गई। स्थानीय मीडिया का कहना है कि खदान में विस्फोट के 580 लोग फंसे हुए थे, लेकिन कई लोग बाहर निकलने में कामयाब रहे।
ऊर्जा मंत्री तानेर यिलदिज ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं कोई संख्या नहीं बताना चाहता। हमें पहले नीचे फंसे कामगारों तक पहुंचना है।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 13, 2014, 22:39