Last Updated: Sunday, January 5, 2014, 22:32
बगदाद : बगदाद में आज हुए बम विस्फोटों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सबसे भयानक हमला बगदाद के उत्तरी भाग में स्थित शाब में एक रेस्तरां और टी-हाउस के पास एक-एक कार बमों के विस्फोट के रूप में हुआ। उन्होंने बताया कि हमलों में 10 लोग मारे गए और 26 लोग घायल हो गए ।
अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी शहर सदर में पार्किंग में खड़ी एक कार में हुए विस्फोट में पांच लोग मारे गए और 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि औद्योगिक इलाके में हुए एक अन्य बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि दो अन्य बम विस्फोटों में दो लोग मारे गए और 13 लोग घायल हो गए। मेडिकल अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है। सभी अधिकारियों ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर सूचना दी क्योंकि उन्हें सूचना देने का अधिकार नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 5, 2014, 22:31