Last Updated: Wednesday, April 9, 2014, 19:31
बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद और अन्य शहरों के शिया बहुल इलाकों में हुए कई कार विस्फोटों में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। अमेरिकी सेना की वापसी के बीच 2011 के बाद देश में पहली बार हो रहे संसदीय चुनाव के दौरान इराक में हिंसा के चलते यह ताजा हमले हैं ।
अभी तक किसी समूह ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। बम धमाकों का तरीका अल-कायदा समर्थित समूहों और अन्य सुन्नी उग्रवादी संगठनों के जैसा था । ये लोग अक्सर शिया नेतृत्व वाली सरकार में लोगों का विश्वास डिगाने के लिए सरकारी भवनों और सार्वजनिक स्थलों को कार बमों और आत्मघाती हमलों से निशाना बनाते हैं।
पुलिस ने बताया कि सबसे भयावह हमला बगदाद से करीब 80 किलोमीटर दूर नुमानिया शहर में हुआ। वहां पहले एक व्यस्त व्यापारिक इलाके में बम विस्फोट हुआ और बाद में जब घायलों की सहायता के लिए वहां लोग जमा हुए तो एक कार बम में विस्फोट हो गया । विस्फोटों में पांच लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए।
इससे पहले बगदाद के मध्य निदाल सड़क पर हुए कार बम विस्फोट में चार लोग मारे गए और 11 घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कजिमिया जिले में हुए कार बम विस्फोट में तीन लोग मारे गए जबकि नौ अन्य घायल हो गए ।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले दिन में शाब, शमैया, करादा और मामिल इलाकों में भी कार बम विस्फोट हुए जिनमें कुल सात लोग मारे गए और 30 लोग घायल हो गए। चिकित्सा अधिकारियों ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है। सभी अधिकारियों ने पहचान गुप्त रखने के आधार पर यह जानकारी दी क्योंकि उन्हें मीडिया से बात करने का अधिकार नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 9, 2014, 17:17