Last Updated: Monday, December 16, 2013, 09:50
मनीला : मनीला के उपनगर में एक बस के, एलिवेटेड हाइवे से नीचे एक वाहन पर गिरने के कारण कम से कम 21 लोगों की मौत हो गयी और करीब 20 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक एलिजबेथ वेलासक्वेज ने बताया कि उपनगर परानक्वी शहर में राजमार्ग से एक बस नीचे से गुजर रही एक गाड़ी पर गिर गयी। इस घटना में दोनों ड्राइवरों की मौत हो गयी।
टीवी फुटेज में दिखाया गया है कि कुछ शव बस के मलबे में फंसे हुए थे और पुलिस अधिकारी उन्हें निकालने की कोशिश कर रहे हैं। एलिवेटेड रोड ‘स्काईवे’ का संचालन करने वाले निगम की प्रवक्ता इवा विदल ने कहा कि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन लगता है कि बारिश की वजह से यह घटना हुयी। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 16, 2013, 09:50