अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में 21 लोग मारे गए

अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में 21 लोग मारे गए

काबुल : तालिबान ने सोमवार को पूरे अफगानिस्तान में सिलसिलेवार हमले किए जिसमें पूर्व में एक सरकारी भवन को निशाना बनाया गया और दो पुलिसकर्मियों एवं पांच नागरिकों को मार डाला गया। आतंकवादियों ने दक्षिण में एक पुलिस जांच चौकी पर धावा बोलकर नौ पुलिसकर्मियों को मार डाला।

तालिबान की यह ताजा कार्रवाई वसंत ऋतु में किए जाने वाले हमलों में शामिल है।

गठबंधन की सेना ने कहा कि काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर के अंदर रॉकेट हमले किए गए लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ। बगराम में नाटो के शिविर पर भी रॉकेट हमले हुए जिसमें मामूली नुकसान पहुंचा है।

तालिबान का हमला देश में राष्ट्रपति चुनावों के परिप्रेक्ष्य में हुआ है। आतंकवादियों ने असुरक्षा की भावना बढ़ाने और सरकार को कमजोर करने के लिए आतंकवादी हमले बढ़ा दिए हैं क्योंकि अंतरराष्ट्रीय सैनिक इस वर्ष के अंत तक वापसी की तैयारी में है।

अफगानिस्तान में अब 30 हजार से भी कम अमेरिकी सैनिक बचे हैं जो 2001 में हमले की तुलना में बहुत कम संख्या है। पिछली गर्मियों में अफगान सुरक्षा बलों ने देश की रक्षा की पूरी जिम्मेदारी ली थी और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बलों के वहां से हटने की स्थिति में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि वे आतंकवादी हमले का कैसे सामना करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 12, 2014, 20:52

comments powered by Disqus