Last Updated: Wednesday, January 15, 2014, 19:01
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बुधवार को एक स्कूल बस और एक ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में कम से कम 22 छात्रों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। जियो न्यूज के मुताबिक, दुर्घटना नवाबशाह शहर में हुई। दुर्घटना के शिकार बच्चे 10 से 16 साल तक की उम्र के थे।
चिकित्सकों के मुताबिक घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) के मुताबिक, पीड़ितों के परिवारों को दिए गए एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि दुर्घटना में छात्रों की मौत से वह हैरान और दुखी हैं। उन्होंने अधिकारियों से घायल छात्रों के लिए उपयुक्त चिकित्सकीय देखभाल सुनिश्चित करने को कहा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 15, 2014, 19:01