Last Updated: Monday, April 7, 2014, 15:27
बीजिंग : दक्षिण पश्चिमी चीन में युन्नान प्रांत के क्यूजिंग शहर में आज एक कोयला खदान में पानी भर जाने से 22 खनिक फंस गए।
क्यूजिंग प्रशासन ने बताया कि घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर हुई। क्यूलिन जिले की इस कोयला खदान में हादसे के वक्त 26 मजदूर काम कर रहे थे।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया है कि स्थानीय सरकार ने प्रभावित स्थल पर राहत दल भेज दिया है। चार मजदूरों को बचा लिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 7, 2014, 15:27