Last Updated: Monday, November 4, 2013, 12:04
नाइजीरिया : नाइजीरिया के दक्षिण पूर्वी अनंबरा राज्य में गर्वनर पद के विवादास्पद चुनाव को लेकर हुई राजनीति के कारण एक चर्च में मची भगदड़ में 24 लोगों की मौत हो गई है और 17 अन्य घायल हो गए। पुलिस उप महानिरीक्षक इमैनुएल काची उडेउगी के मुताबिक, उके शहर के सेंट डॉमीनिक्स कैथोलिक चर्च में आयोजित जागरण के दौरान कल तड़के यह भगदड़ मची।
रेड क्रॉस की स्थानीय इकाई से जुड़े डॉ. पीटर कैची ने बताया कि इस भगदड़ में 24 लोगों की मौत हो गई जिसमें पांच पुरष और 19 महिलाएं हैं। यहां के समाचार पत्र और टीवी रिपोटरें में 18 नवंबर को होने वाले चुनाव की राजनीति को इस भगदड़ के लिए जिम्मेदार बताया गया है।
इसमें प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया गया है कि चुनाव प्रचार के मकसद से इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए गर्वनर पीटर ओबी जब भाषण दे रहे थे, तब उन्हें रोकने के लिए किसी ने आग लगने की अफवाह फैला दी, जिसकी वजह से वहां भगदड़ मच गई। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 4, 2013, 12:04