इराक में अलग-अलग हमलों में 25 लोगों की मौत

इराक में अलग-अलग हमलों में 25 लोगों की मौत

बगदाद : इराक में गुरुवार को अलग-अलग कई जगह हुए हमलों में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, तथा 31 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक पुलिस सूत्र के हवाले से कहा है कि इराक के पूर्वी प्रांत दियाला में कथित हथियारबंद शिया आतंकवादियों ने बाउदजाह गांव पर हमला कर आठ सुन्नी नागरिकों की हत्या कर दी तथा आठ मकानों और एक मस्जिद में आग लगा दी।

इराक की इस्लामिक पार्टियों में प्रमुख उमर-अल-हेमियरी ने इस सांप्रदायिक हत्या के पीछे एक प्रभावशाली सेना का हाथ होने का आरोप लगाया। हेमियरी ने इराक के प्रधानमंत्री नूरी अल-मलीकी हत्याकांड के पीछे के नेताओं और दियाला की सेना के खिलाफ आक्रामक अभियान शुरू करने की मांग की।

अनबर प्रांत के सिटी हॉस्पिटल के एक सूत्र के अनुसार, हवाई हमलों में फालुज्जा शहर और पड़ोसी शहर में छह नागरिकों की मौत हो गई, तथा 24 नागरिक घायल हो गए। रामाडी शहर में एक अन्य घटना में इराकी सैनिकों और कुछ बंदूकधारियों के बीच हुए संघर्ष में छह आतकंवादी मार गिराए गए, जिनका संबंध इस्लामिक स्टेट्स ऑफ इराक एंड लेवांट गुट से बताया गया।

इराक में संसदीय चुनाव होने में सिर्फ 20 दिन रह गए हैं। अमेरिकी सेना के इराक छोड़ने के बाद 30 अप्रैल को होने जा रहा यह इराक का पहला संसदीय चुनाव होगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 11, 2014, 08:53

comments powered by Disqus