Last Updated: Sunday, May 25, 2014, 09:59
थेसालोनिकी (यूनान): उत्तरी यूनान और पश्चिमी तुर्की आज समुद्र में आए भूकंप से कांप गए और इससे तुर्की में 266 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।
स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बज कर 25 मिनट पर, (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 09:25 बजे) यूनानी द्वीप सामोथराकी में भूकंप का झटका आया। थेसालोनिकी के 210 किलोमीटर पूर्व और राजधानी एथेंस के 296 किलोमीटर उत्तरपूर्व में और तुर्की द्वीप गोकसिएडा तथा यूनानी द्वीप लेमनॉस पर भी भूकंप महसूस किया गया।
सरकारी आपातकालीन व आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक, भूकंप के कारण तुर्की में 266 लोग घायल हो गए। इनमें से एक व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है। भूकंप से घबराए लोगों के घरों से बाहर भागने के क्रम में ज्यादातर लोग घायल हुए।
थेसालोनिकी स्थित एरिस्टोटल यूनिवर्सिटी के इन्स्टीट्यूट ऑफ जियोफिजिक्स ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.3 थी। यूएस जियोलाजिकल सर्वे ने पहले भूकंप की तीव्रता 6.4 और बाद में 6.9 बताई। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 25, 2014, 09:59