Last Updated: Sunday, October 6, 2013, 22:05
बगदाद : उत्तरी इराक के एक छोटे से गांव में रविवार को आत्मघाती हमलावरों ने एक पुलिस थाने और एक प्राथमिक विद्यालय पर हमला किया जबकि एक अन्य हमलावर ने बगदाद में शिया श्रद्धालुओं के बीच स्वयं को विस्फोट करके उड़ा दिया जिसमें बच्चों सहित कम से कम 27 व्यक्तियों की मौत हो गई।
तल अफर के मेयर अब्दुल आल अल ओबैदी ने बताया कि पहला विस्फोट सुबह साढ़े नौ बजे सीरियाई सीमा के पास तल अफर नगर के बाहर तुर्कमेन शिया गांव कबात में हुआ। छोटे से गांव में कार बम से एक प्राथमिक विद्यालय को उस समय निशाना बनाया गया जब छह से 12 वर्ष के बच्चे कक्षा में थे। एक अन्य हमला पास के पुलिस थाने पर हुआ।
उन्होंने बताया कि मृतकों में 12 बच्चे, विद्यालय प्रधानाचार्य और दो पुलिसकर्मी शामिल हैं। इसमें 90 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि गांव में केवल 200 निवासी रहते हैं और विस्फोट में विद्यालय की एक मंजिला इमारत धराशायी हो गई। तल अफर बगदाद से 420 किलोमीटर दूर है।
कुछ घंटे बाद एक अन्य आत्मघाती हमलावर ने बगदाद से उत्तर सुन्नी बहुल क्षेत्र में उस समय स्वयं को विस्फोट करके उड़ा दिया जब वहां से शिया श्रद्धालु गुजर रहे थे।
पुलिस और अस्पताल अधिकारियों के अनुसार इस हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए और 23 घायल हो गए। पुलिस और अस्पताल अधिकारियों ने यह जानकारी अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर दी क्योंकि वे संवाददाताओं से बातचीत करने के लिए अधिकृत नहीं थे।
इन विस्फोटों की अभी तक किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन आत्मघाती हमले और कार बम हमले आमतौर पर अलकायदा की इराक शाखा द्वारा किये जाते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 6, 2013, 22:05