Last Updated: Thursday, May 15, 2014, 13:28

सोमा (तुर्की) : पश्चिमी तुर्की के सोमा नगर में आज आक्रोशित लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने बताया कि कोयला खदान में हुए विस्फोट और उसमें आग लगने की घटना में कम से कम 274 लोगों की मौत हो गयी।
अधिकारियों ने बताया कि शवों के चेहरे कोयले की तरह काले हो गए थे। इस हादसे में 274 लोगों की मौत हो गई है और 150 अन्य खनिकों की किस्मत का अब तक पता नहीं चला है। तुर्की का यह सबसे भीषण खदान हादसा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 15, 2014, 13:28