Last Updated: Monday, December 2, 2013, 08:34
बगदाद : इराक में एक कबायली नेता के बेटे के जनाजे के दौरान हुए आत्मघाती हमले सहित विभिन्न हमलों में कुल 28 लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि बाकुबा शहर में अल कायदा विरोधी नेता मधेर अल शलाल अल अराकी के जनाजे के दौरान विस्फोट हुआ, जिसमें 12 लोग मारे गए और 45 अन्य घायल हो गए। अराकी कल सड़क किनारे हुए धमाके में मारा गया था।
विस्फोट एक कब्रिस्तान के निकट हुआ। अराकी की जनाजे की नमाज में उनके रिश्तेदार और दोस्त एकत्र हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा, सादिया में हुए दोहरे धमाके में पांच लोग मारे गए, वहीं बगदाद के अलावा फलूजा, अबू गरीब, मोसुल और हविजह शहर में हुई हिंसा में 11 अन्य लोग मारे गए हैं (एजेंसी)
First Published: Monday, December 2, 2013, 08:34