बांग्लादेश में गलत रिपोर्ट को लेकर 3 पत्रकारों को जेल

बांग्लादेश में गलत रिपोर्ट को लेकर 3 पत्रकारों को जेल

ढाका : बांग्लादेश में ‘गलत’ खबर देने के मामले में विपक्ष समर्थक अखबार के तीन पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया है। अखबार में खबर प्रकाशित हुई थी कि हालिया आम चुनाव के दौरान हिंसा पर नियंत्रण करने में भारतीय सुरक्षा बलों ने बांग्लादेश सरकार की मदद की है।

खुफिया विभाग ने बांग्ला भाषा के अखबार ‘इंकलाब’ के कार्यालय पर छापेमारी कर तीन पत्रकारों को गिरफ्तार किया। अखबार के प्रेस, सर्वर रूम को सील कर दिया गया तथा तीन कंप्यूटरों को कब्जे में ले लिया गया। अखबार के समाचार संपादक रबीबुउल्ला उल्ला रबी, उप मुख्य संपादक रफीक मोहम्मद और कूटनीतिक मामलों के संवाददाता अहमद अतीक को आज एक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने इनको जेल भेज दिया।

आगामी सोमवार को अदालत इस संदर्भ में सुनवाई करेगी कि इन लोगों को जमानत दी जाए अथवा रिमांड पर भेजा जाए। सूचना मंत्री हसनुल हक इनू ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह रिपोर्ट पूरी तरह गलत थी और इसे प्रकाशित करने का मकसद भारत के साथ बांग्लादेश के रिश्ते को नुकसान पहुंचाना था। इससे दंगे भी हो सकते थे।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, January 17, 2014, 20:32

comments powered by Disqus