पाकिस्तान में ऑनर किलिंग, 3 की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान में ऑनर किलिंग, 3 की गोली मारकर हत्या

पेशावर : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर शहर पेशावर में झूठी शान के खातिर एक विवाहित दंपति सहित तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो भाइयों फलक नियाज और अल्ताफ नियाज ने अपने भाई और उसकी पत्नी सहित तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।

पेशावर के मथरा क्षेत्र के रहने वाले उमर खान ने कहा कि उनके दो बेटों ने तीसरे बेटे मुंताजिर खान, बहू अफशान और बहू के भाई फताह मोहम्मद की हत्या कर दी क्योंकि आरोपी उनकी शादी से नाराज थे। खान की शिकायत पर पुलिस ने अल्ताफ को गिरफ्तार कर लिया। पाकिस्तान में झूठी शान की खातिर इस तरह की हत्याएं प्रतिबंधित हैं लेकिन इस तरह के मामलों की संख्या बढ़ रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 25, 2014, 19:33

comments powered by Disqus