Last Updated: Wednesday, December 11, 2013, 14:25
सिंगापुर : सिंगापुर में पिछले 40 साल में हुए सबसे भीषण दंगों के सिलसिले में तीन और भारतीयों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ आज कथित तौर पर दंगों में शामिल होने के लिए मामले दर्ज किये जाएंगे। गौरतलब है कि कल दंगों को लेकर 24 अन्य भारतीयों को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने आज बताया कि रविवार को सिंगापुर के लिटिल इंडिया इलाके में हुए दंगों को लेकर कल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनमें तीनों भारतीय संदिग्ध शामिल हैं। एक सड़क दुर्घटना में एक भारतीय के मारे जाने के बाद ये दंगे शुरू हुए थे।
इससे पहले कल 24 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया जिनकी उम्र 22 से 40 साल के बीच है। इन लोगों को आगे की जांच के लिए एक हफ्ते हिरासत में रखा जाएगा । उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों को लेकर उन्हें 7 साल के कैद की सजा और कोड़े मारने की सजा मिल सकती है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 11, 2013, 14:25