मैक्सिको में फुटबॉल मैच के दौरान 3 को गोली मारी

मैक्सिको में फुटबॉल मैच के दौरान 3 को गोली मारी

मोरेलिया (मैक्सिको) : मैक्सिको के अशांत पश्चिमी राज्य मिशोआकैन में अज्ञात बंदूकधारियों ने फुटबॉल मैच के दौरान तीन व्यक्तियों की गोली मार कर हत्या कर दी।

राज्य के अभियोजक कार्यालय ने बताया कि 13 साल के एक लड़के सहित तीन व्यक्ति इस हमले में घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि यह हमला रविवार को पाराशो शहर में एक स्थानीय लीग टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान हुआ।

अज्ञात हमलावार मौके से फरार हो गए और अब तक किसी को पकड़ा भी नहीं जा सका है।

संघीय सरकार ने मादक पदार्थ को लेकर जारी हिंसा से प्रभावित राज्य मिशोआकैन में शांति बहाल करने के लिए एक हजार सैनिकों को तैनात किया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 3, 2014, 12:53

comments powered by Disqus