Last Updated: Friday, November 29, 2013, 13:42
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में ड्रोन हमलों के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के बीच एक अमेरिकी ड्रोन ने बीती रात पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में दो मिसाइलें दागी जिससे कम से कम तीन संदिग्ध आतंकवादियों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने आज बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान के एक गांव में हुए ड्रोन हमले के कारण कई लोगों के घायल होने की भी खबर मिली है।
इस हमले में मारे गए और घायल हुए लोगों की पहचान नहीं की जा सकी है। यह हमला ऐसे समय किया गया है जब प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश एवं राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने एक दिन पहले कहा था कि अमेरिका ने पाकिस्तान को भरोसा दिलाया है कि यदि टीटीपी और पाकिस्तानी सरकार के बीच वार्ता शुरू हो जाती है तो वह टीटीपी नेताओं को निशाना बनाकर ड्रोन हमले नहीं करेगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 29, 2013, 13:42