तीन साल के बच्चे ने डेढ़ साल के भाई को गोली मारी

तीन साल के बच्चे ने डेढ़ साल के भाई को गोली मारी

लॉस एंजिलिस : अमेरिका में तीन साल के बच्चे ने अपने डेढ़ साल के भाई को खेल-खेल में गोली मार दी जिससे उसकी जान चली गयी। देश में पिछले दो महीने में इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं।

पुलिस ने कहा कि अरिजोना में बड़े भाई द्वारा चलाई गोली सिर में लगने से बच्चे की मौत हो गयी। बच्चे अपने पड़ोसी के घर में थे और बंदूक भी उसी व्यक्ति की थी जो लॉक नहीं की गयी थी।

पेसॉन के पुलिस प्रमख डॉन एंगलर ने कहा कि घटना के बाद बच्चे को पेसॉन रिजनल मेडिकल सेंटर ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जिस घर में यह घटना घटी वह उनके एक पारिवारिक मित्र का है।

एंगलर ने बताया कि बच्चों को घर में स्वचालित बंदूक दिखाई दी और वे इसे दूसरे कमरे में ले गये। इस बारे में घर के किसी बड़े को जानकारी नहीं थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 29, 2014, 17:58

comments powered by Disqus