पाकिस्तान में हवाई हमले में 30 आतंकवादी ढेर

पाकिस्तान में हवाई हमले में 30 आतंकवादी ढेर

पेशावर : पाकिस्तानी लडाकू विमानों ने दक्षिणी वजीरिस्तान की सीमा से लगे उत्तरी वजीरिस्तान के शावाल घाटी और अशांत पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र के अन्य इलाकों में आज हमला कर कम से कम 30 आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के शावाल घाटी में आतंकवादियों के छिपने के कई ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।

एक सुरक्षा सूत्र ने बताया, शावाल घाटी में पश्त जियारत के प्रे घार और रजान नाला इलाकों में आतंकवादियों के छिपने के ठिकानों पर आज तडके हमला कर करीब 30 आतंकवादियों को मार गिराया गया। उसने बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान के घारिओम गांव में भी इसी तरह के हमले किये गये। हवाई हमले उत्तरी वजीरिस्तान में शावाल इलाकों और दत्ता खेल इलाके में खासतौर पर किये गये जहां आतंकवादियों के प्रशिक्षण केन्द्र और ठिकाने हैं।

बताया जाता है कि आतंकवादियों ने दक्षिण और उत्तरी वजीरिस्तान के बीच एक हिस्से पर कब्जा किया है और वहां प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किये हैं जहां आत्मघाती हमलावर तैयार किये जाते हैं। यह हवाई हमला खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए सीमित अभियानों का हिस्सा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 25, 2014, 16:20

comments powered by Disqus