Last Updated: Friday, November 22, 2013, 12:56
ढाका : बांग्लादेश में आगामी आम चुनाव की निगरानी के लिए बहुदलीय अंतरिम सरकार के गठन के तीन दिन बाद मुख्य विपक्षी दल बीएनपी के साथ गतिरोध के चलते प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 30 मंत्रियों को कैबिनेट से हटा दिया।
अधिसूचना पत्र के अनुसार कैबिनेट के 51 सदस्यों में से 30 लोगों को विभागों का फिर से बंटावारा किए जाने के दौरान हटा दिया गया। आगामी चुनाव के मद्देनजर हाल ही में अंतरिम सरकार का गठन किया गया था। बांग्लादेश में आगामी 25 जनवरी तक चुनाव होना है।
जिन प्रमुख लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है उनमें विदेश मंत्री दीपू मोनी, गृह मंत्री महीउद्दीन खान आलमगीर, नागरिक उड्डयन मंत्री फारूक खान, दूरसंचार मंत्री सहरा खातून तथा स्वास्थ्य मंत्री रूहाल हक शामिल हैं। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली इस अंतरिम सरकार का बहिष्कार किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 22, 2013, 12:56