Last Updated: Wednesday, April 30, 2014, 13:59
एडेन : यमन के शाबवा प्रांत में मंगलवार को अलकायदा आतंकवादियों और सरकारी सेना के बीच हुई सशस्त्र मुठभेड़ में 12 अलकायदा आतंकवादी ढेर हो गए। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में 18 सैनिक भी मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि शाबवा प्रांत के हाबान इलाके में सेना के काफिले पर हमला करने के लिए घात लगाकर बैठे दर्जनों सशस्त्र अलकायदा आतंकवादियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ में दुर्घटना स्थल पर 18 सैनिकों की मौत हो गई और 12 आतंकवादी मारे गए।
सैन्य बलों ने मंगलवार की सुबह हेलीकॉप्टरों और टैंकों से अबयान शहर के पहाड़ी इलाके महफाद और शाबवा प्रांत के निकट अजान शहर में आतंकवादी ठिकानों पर हमले शुरू किए हैं। सुरक्षा सूत्र ने बताया कि जमीनी लड़ाई से मिली शुरुआती खुफिया जानकारी के मुताबिक शाबवा में सेना द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए हमलों में दर्जनों अलकायदा आतंकवादी या तो मारे गए या घायल हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 13:59