इतालवी समुद्र तट के निकट नौका डूबी, 300 के मरने की आशंका

इतालवी समुद्र तट के निकट नौका डूबी, 300 के मरने की आशंका

इतालवी समुद्र तट के निकट नौका डूबी, 300 के मरने की आशंकालंपेडुसा : इतालवी द्वीप लंपेडुसा के निकट आज एक नौका आग लगने के बाद डूब गई। हादसे में 300 लोगों के मरने की आशंका है । इस नौका में करीब 500 शरण मांगने वाले अफ्रीकी सवार थे। गृह मंत्री एंजेलिनो अल्फानो ने कहा, ‘पीड़ितों में तीन बच्चों, दो गर्भवती महिलाओं सहित 93 लोग हैं।’ राहत कर्मियों ने बाद में कहा कि उन्होंने घटना की जगह पर और इसके आसपास 40 और शव देखे हैं।

ऐसी आशंका है कि मृतकों की संख्या 300 या इससे अधिक सकती है क्योंकि केवल 150 लोगों को ही पानी से जीवित बाहर निकाला जा सका है। आव्रजकों ने राहत कर्मियों को बताया कि समुद्र तट से करीब आधा मील की दूरी पर नौका में खराबी आने के बाद तट रक्षकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए उन्होंने नौका पर हल्की आग जलाई थी, लेकिन देखते ही देखते इस आग के फैल जाने से नौका पर भगदड़ मच गई, जिस कारण यह नौका पलट गई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 3, 2013, 19:46

comments powered by Disqus