दमिश्क के समीप धमाके में 31 सैन्यकर्मी मारे गए

दमिश्क के समीप धमाके में 31 सैन्यकर्मी मारे गए

बेरूत : दमिश्क के समीप सेना के एक शिविर पर भारी बम हमले में चार अधिकारियों समेत 31 सैन्यकर्मियों के मारे जाने की खबर है।

सीरियन ऑब्जेर्वेटरी फोर ह्यूमन राइट्स के निदेशक रामी अब्दुल रहमान ने कहा कि हरस्ता में बम हमले में मारे गए 31 सैन्यकर्मियों में तीन जनरल एवं एक ब्रिगेडियर जनरल शामिल थे। इस हमले में सैन्य अड्डे का एक भवन गिर गया।

रहमान ने बताया कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब दमिश्क के चारों ओर विद्रोहियों पर सरकार की ओर से बड़ी आक्रामक कार्रवाई हुई है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 18, 2013, 08:17

comments powered by Disqus