Last Updated: Sunday, January 26, 2014, 19:25
कनाडा : कनाडा के क्यूबेक प्रांत में एक तीन मंजिला इमारत के आरामकक्ष में आग लगने से मारे गए लोगों में से दस के शव अब तक निकाले गए हैं। आग में कुल 32 लोगों के मारे जाने की आशंका है।
बचाव दल के सदस्य ठंडे मौसम और दो फुट मोटी बर्फ की परतों से संघर्ष करते हुए आरामकक्ष के मलबे में पीड़ितों की तलाश कर रहे हैं। गुरुवार तड़के क्यूबेक सिटी के उत्तरपूर्व में करीब 225 किलोमीटर में स्थित ल’ईजल-वर्टे में भीषण आग लग गई। क्यूबेक प्रांतीय पुलिस ने लापता लोगों की संभावित संख्या घटाते हुए कहा कि करीब 22 लोग लापता है।
इससे पहले पुलिस ने करीब 30 लोगों के लापता होने की बात कही थी।
शनिवार को दो मृतकों की पहचान कर ली गई थी और एक तीसरे मृतक की भी पहचान कर ली गई है लेकिन उसके नाम का अब तक खुलासा नहीं किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 26, 2014, 19:25