Last Updated: Thursday, November 21, 2013, 00:30
बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में आज हुए बम विस्फोटों और गोलीबारी की घटनाओं में कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई। इनमें से ज्यादातर हमले शिया इलाकों को निशाना बनाकर किए गए। इन हमलों में 100 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। वर्ष 2008 के बाद सर्वाधिक हिंसा होने के मद्देनजर कुछ महीने बाद होने वाले आम चुनाव से पहले इराकी अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय मदद को लेकर अपील करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
मेडिकल अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा एवं मेडिकल अधिकारियों के मुताबिक सात कार विस्फोटों सहित कम से कम आठ विस्फोट हुए, जो मुख्य रूप से इराकी राजधानी के शिया मुसलमानों के इलाकों में हुए।
गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को बगदाद में इसी तरह के विस्फोट हुए थे जिसमें 21 लोग मारे गए थे। नवंबर महीने में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 300 से अधिक हो गई है। आज के हमले शहर के मुख्य वाणिज्यिक जिले करादा, शिया मुसलमानों का इलाका शाब और सदरीया में हुए। बहरहाल, किसी भी संगठन ने इस हिंसा की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य हमले की घटना के तहत सुलेमानिया शहर में बंदूकधारियों ने इराकी राष्ट्रपति जलाल तालाबानी के प्रमुख अंगरक्षक की हत्या कर दी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 20, 2013, 20:39